सलमान खान ने कहा कि निर्माताओं को अच्छी फिल्में बनाने पर अपना पूरा फोकस करना देना चाहिए. जिससे लोग प्रभावित होकर फिर से उनकी फिल्में देखेंगे.
सलमान ने कहा की दर्शकों को ऐसी फिल्में देने की जरूरत है, जैसी आज की मास आडियंस देखना चाहती है. हालांकि अगर कोई यह बोलकर फिल्म बनाता है कि उनकी फिल्म मास आडियंस वाली फिल्म है, तो उसका ये मतलब नहीं है कि वह मास फिल्म है. वह फिल्म फिल्मकार के दिमाग नजरिए से मास फिल्म हो सकती है, लेकिन दर्शक उसे कैसे किस सोच के साथ देखेंगे यह किसी को नहीं पता. इसलिए फिल्म अच्छी सेंसिबल बनाओ. फिर उसको मास क्लास दोनों देखेंगे.’ एक्टर की बातों पर लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

