भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने अपने एक ट्वीट से सियासी भूचाल ला दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा कि हेमंत सोरेन कभी भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को गिरफ्तार करवा सकते हैं. उन्होंने इस मामले की पक्की जानकारी का दावा करते हुए हेमंत सरकार के अंदरुनी सूत्रों का हवाला दिया है.