सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र मे रविवार को प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटकता मिला है. मामला नवाटोली पंचायत अंतर्गत गोंदल टोली का है.मरने वाले युवक और युवती की पहचान राहुल कुमार (18) तथा सबिता कुमारी (16)के रूप में की गई है। दोनों गोदल टोली गांव के ही रहने वाले थे.