सिमडेगा.सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में आक्रोशित ग्रामीणों ने एक युवक को मारपीट कर आग के हवाले कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से आग से झुलस गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम संजू प्रधान है. वह लकड़ी का कारोबार करता था. कोलेबिरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है और माहौल न बिगड़े इसके लिए सिमडेगा एसपी ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है.
कोलेबिरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर मामले की जांच कर रही है और मृतक संजू प्रधान पर लगे आरोपों की भी जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतक संजू प्रधान ग्रामीणों के पेड़ काट कर बेच दिया करते था.

