“कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरा कौन,के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं खुद चेहरा हूं.“ के बयान से सियासी सरगर्मी बढ़ने के बाद शनिवार को उन्होंने यू टर्न लिया और कहा कि वो कुछ और कहना चाहती थीं. जो कुछ उन्होंने कहा था उसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया. कहा कि जहां तक गठबंधन का सवाल है बीजेपी को छोड़कर किसी से भी गठबंधन हो सकता है. लेकिन इसका फैसला नतीजों के बाद लिया जाएगा. जहां तक गठबंधन का सवाल है उसके लिए कांग्रेस की शर्त होगी जो युवाओं के रोजगार से भी संबंधित रहेगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सीएम का चेहरा पार्टी तय करेगी. कांग्रेस पार्टी सीएम उम्मीदवारों को थोपती नहीं है. कांग्रेस जनता की आवाज उठा रही है. विकास, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे ही कांग्रेस के मुख्य मुद्दे हैं.
प्रियंका गांधी ने का कि योगी सरकार में ने बेरोजगारों और नौजवानों के लिए क्या किया है. चुनाव आने पर 25 लाख नौकरियां देने का दावा करते हैं. लेकिन ये नहीं बताया कि नौकरियां किस तरह देंगे. कैसे लाएंगे और देंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर 20 लाख नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि हमने नौकरी का दावा हवा में नहीं किया. इस दिशा में हम कदम भी उठाएंगे.

