रामगढ़.जिला पुलिस के सैट-1 के जवान प्यारेलाल फांसी लगाकर की आत्महत्या.बताया जाता है कि देर रात ड्यूटी कर न्यू बगीचा स्थित अपने आवास पहुंचा.घर आने के बाद पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई. उसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया.सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो देखा कि पति प्यारे लाल फांसी के फंदे से झूल रहा है. जिसके बाद आस पास के लोगों के द्वारा रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई.

