नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 144 रुपये की तेजी के साथ 46,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 664 रुपये की तेजी के साथ 61,015 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,816 डॉलर प्रति औंस पर, जबकि चांदी 23.15 डॉलर प्रति औंसत पर रही.

