नई दिल्ली.सोनू सूद अभिनेता से राजनेता बनने की तैयारी कर रहे हैं और इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने संकेत दिए कि वो और उनका परिवार जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकता है जिसके लिए वो नीति बना रहे हैं। उनकी बहन मालविका पहले ही पंजाब के विधानसभा चुनावों में उतरने का ऐलान कर चुकी है.
क्या कहा सोनू सूद ने?
दरअसल, सोनू सूद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार अगले आने वाले दिनों में चुनाव की रणनीति के साथ पार्टी का ऐलान करेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मोगा के लिए काम करता हूँ और करता रहूँगा. हम किसी भी पार्टी में शामिल होने के निर्णय को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे.’ सोनू सूद मोगा के ही रहने वाले हैं, ऐसे में यहाँ से वो चुनाव के लिए खड़े होते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होगी.
सोनू सूद ने कहा, ‘हम किसी भी पार्टी से जुडने से पहले संतुष्ट होना चाहते हैं, क्योंकि ये राजनीतिक सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने का मुद्दा है.राजनीति हमारे लिए प्रतिबद्धता है और हम यह पता लगा रहे हैं कि मोगा के मुद्दे क्या हैं और हमें क्या करना है. हम लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने प्रयासों में जुटे हैं.’
हालांकि, सोनू सोनू सूद ने ये स्पष्ट नहीं किया कि वो किसी पार्टी के साथ जुड़ेंगे या कोई अपनी पार्टी बनाएंगे.
कांग्रेस में एंट्री को लेकर अटकलें तेज
बता दें कि पिछले महीने सोनू सूद ने पंजाब के चंडीगढ़ के पास भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तब उनकी बहन मालविका ने चुनाव लड़ने की बात कही थी.सोनू सूद की कांग्रेस में एंट्री को लेकर अटकलें तब ओर तेज हो गई थीं जब उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थीAAP से जुड़ने की भी रही है चर्चा
अगस्त में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रोग्राम ‘देश का मेंटर’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। उस समय दोनों की मुलाकात को लेकर अटकलें तेज थीं कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं.
बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी भी पूरे जोश और रणनीति के साथ उतरेगी.ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सोनू सूद अपनी नई पार्टी बनाते हैं या किसी पार्टी में शामिल होते हैं!

