‘हीरोपंती 2’ की पहले दिन की ओपनिंग टाइगर श्रॉफ की पिछले चार साल में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे कम रही है. ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार ‘हिरोपंती 2’ ने पहले दिन ऑल इंडिया में करीब 8 करोड़ की कमाई की है.टाइगर की फिल्म का ये कलेक्शन अजय देवगन की ‘रनवे 34’ से दोगुने से भी ज्यादा है. हालांकि टाइगर की फिल्मों ‘मुन्ना माइकल’ और ‘ए फ्लाइंग जट’ की ओपनिंग भी इसी के आसपास रही थी और ये दोनों फिल्में फ्लॉप रही थीं.
पहले दिन 8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. माना जा रहा था कि फिल्म को वीकेंड और उसके बाद ईद की छुट्टियों में अच्छा कारोबार करने का मौका मिलेगा, पर ऐसा हुआ नहीं.

