हज़ारीबाग़ विधायक मनीष जायसवाल ने मृतक रूपेश पांडेय के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है.
मृतक पांडेय के सपोर्ट में हज़ारीबाग़ विधायक ने अपना ट्विटर हैंडल की फ़ोटो में रूपेश पांडेय का फ़ोटो लगते हुए एक के बाद एक 4 ट्वीट करते हुए हेमंत सरकार पर को अक्षम बताया है उन्होंने ट्वीट किया है,

अक्षम झारखण्ड सरकार द्वारा पिछले 2 दिनों से हज़ारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, रामगढ़ में इंटरनेट सुविधा बंद रहने के दौरान के घटनाक्रम
बेहद दुखद व शर्मनाक कृत्य !!!
न्याय की लड़ाई जारी है…
मैं भरोसा देना चाहता हूँ कि रुपेश पांडेय का नाम विधानसभा में जरूर गूंजेगा !
आगे उन्होंने लिखा कि, यह मेरा संकल्प था की इस बेहद दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूं और परिवार को हर संभव मदद करूं…
संकरी सड़क पर मेरी गाड़ी के प्रवेश से गाँव वासियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और इस कारण एक सहयोगी के दोपहिया वाहन से गांव पहुंचा…
दाह-संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित होकर रूपेश को श्रद्धांजलि दी व पीड़ित परिजनों से मिला,

उन्होंने सरकार के समक्ष मांगे रखी
हमारी मांगे:
मॉब लिंचिंग कानून के तहत कार्रवाई हो.
फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से स्पीडी ट्रायल द्वारा दोषी लोगों को जल्द से जल्द सजा मिले.
परिवार को ₹50 लाख मुआवजा दी जाए.

साथ ही मनीष जायसवाल ने कहा है कि,
रूपेश को न्याय दिलाने के लिए एक कोष का गठन किया तथा यह निर्णय लिया गया कि गरीबी कारण अगर परिवार न्याय की लड़ाई लड़ने में असमर्थ हो जाता है तो न्याय दिलाने के लिए हिन्दू समाज द्वारा इस कोष के माध्यम से रूपेश की लड़ाई लड़ी जाएगी. मैंने इस कोष में 51,000 देने की घोषणा की है.

Also Read this
रांची में महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी, दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप

