ट्यूनिस: ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में अमेरिकी दूतावास के पास आत्मघाती बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल हो गए. यहां के आंतरिक मंत्रालय ने ये जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा, “शुक्रवार सुबह 11 बजे स्कूटर पर सवार होकर आए दो आत्मघामी हमलावरों ने दूतावास के पास एक सुरक्षा गश्ती दल के समीप खुद को उड़ा लिया.”
पीड़ित की पहचान तौफिक मोहम्मद मिसौई के रूप में हुई है, जो कि आंतरिक सुरक्षा बल का सदस्य था.
बाद में, ट्यूनिशयाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने राजधानी ट्यूनिस के पास अस्पताल का दौरा किया, जिसमें घायलों को भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रपति ने अपने बयान में घायलों और मिसौई के परिवार की पूरी देखभाल करने की बात कही.
प्रधानमंत्री एलिस ने ट्यूनीशियावासियों से हिंसा के किसी भी प्रकार को अस्वीकार करने की अपील की है, जो कि ट्यूनीसिया की सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकता है.
संसद के अध्यक्ष रचेड घनौची ने अपने फेसबुक पेज पर इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.
उन्होंने कहा, “हम आज सुबह हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया गया.”
उन्होंने आगे कहा, “ट्यूनीसिया की एकता को आतंकवाद कम नहीं कर सकता, ना ही यह हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधक हो सकता है.”