10 नवम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
गोटलिएब देमलेर ने “1885” में दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की.
“1940” में रोमानिया में आए भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए तथा 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए.
अमेरिका के लेखक विलियम फॉकनर को “1950” में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मनित किया गया.
अमेरिका में डायरेक्ट डायलिंग फोन सेवा “1951” में शुरु की गयी.
बिल गेट्स ने “1983” में विंडोज 1.0 की शुरूआत की.
न्यूजीलैंड के आकलैंड में “1995” में राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई.
वर्ल्ड कॉम और एमसीआई कम्युनिकेशन ने “1997” में 37 बिलियन में विलय की घोषणा की जो की उस वक्त तक अमेरिका का सबसे बड़ा विलय था.
भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने “2001” में संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित किया.
आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से पहला एशेज टेस्ट “2002” में जीता.
श्रीलंका के तमिल नेता नदाराजाह रविराज की हत्या “2006” में की गई.
नासा ने मंगल ग्रह के लिए “2008” में अपने फ़ीनिक्स मिशन के समापन की घोषणा की.
10 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
ईसाई धर्म में एक नई धारा की शुरुआत करने वाले मार्टिन लूथर का जन्म “1483” में हुआ.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक और पार्टी के सम्मानित नेता सुरेन्द्रनाथ बनर्जी “1848” में हुआ.
अमेरिकी संगीतकार और गीतकार जॉनी मार्क्स का जन्म “1909” में हुआ.
राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं भारतीय मज़दूर संघ के संस्थापक दत्तोपन्त ठेंगडी का जन्म “1920” में हुआ.
10 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार गंगाप्रसाद अग्निहोत्री का निधन “1931” में हुआ.
भोपाल के प्रसिद्ध शायर फजल ताबिश का जन्म “1995” में हुआ.
राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा का निधन “2013 में हुआ.
10 नवम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
परिवहन दिवस

