रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि अंतिम व्यक्ति की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. नोवा नगर पंडरा में 150 जरूरतमन्द परिवारों को मोदी आहार एवं नमो सुरक्षा किट का वितरण करते उक्त बातें सांसद संजय सेठ ने कहा कि हटिया विधानसभा में य विधायक नवीन जयसवाल लगातार जरुरतमंदो की कमी को पूरा कर रहे है. जिसके कारण किसी जरूरतमंद लोगों को इतने लम्बे लॉकडॉन अवधि में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी. भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत से पार्टी की मुहिम में लगे है ताकि कोई भूखा न सोये.
इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री के.के. गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष वरुण साहु, मण्डल अध्यक्ष सुवेश पाण्डेय, संटू वर्मा, रितांकर दत्ता, विवेक सिंह, विनोद महतो, अमित यादव, संजीव साहु, कुमार पुरेन्द्र, साकेत द्विवेदी, तरुण जयसवाल, पिन्टू पासवान, सचिन साहु, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर के.के.गुप्ता ने कहा कि कोरोना को हम दूर दूर रहकर हरा सकते है एक साथ सम्पर्क में रहने से जितना हो सके बचना चाहिये. अपने अपने मुहल्ले के जरूरतमन्द लोगो का भाजपा कार्यकर्ता पूरा ख्याल रख रहे है.
भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर उपाध्यक्ष वरुण साहु ने कहा कि मोदी आहार जरुरतमंदो के लिये वरदान साबित हो रहा है जब तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सड़क पर जरुरतमंदों की सेवा के लिये तत्पर है. तब तक किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.