दुमका: झारखंड के दुमका जिले में लाक डाउन की वजह से अन्य राज्य एवं जिले में भारी तादाद में फंसे प्रवासी मजदूर तथा छात्रों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासनिक सूत्रों ने आज बताया कि लाक डाउन की वजह से छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में फंसे दुमका जिला के लगभग 85 प्रवासी राज्य सरकार की पहल पर गुरुवार की रात रेल तथा बसों के माध्यम दुमका पहुंचे. इसमें छत्तीसगढ़ से 84 और तथा तेलंगाना से एक प्रवासी शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिले के दुमका सदर के प्रखंड के 4, जरमुंडी के 35, मसलिया प्रखंड के एक, रामगढ़ के 13, सरैयाहाट के 29, जामा के दो लोगों और मसलिया के एक व्यक्ति को तेलंगाना से लाया गया. बाहर से आये सभी प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा सभी को उनके गृह प्रखंडों में बने कोरेन टाइन सेंटर में भेज दिया गया तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने के साथ तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया.