अमेरिका: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित आज अमेरिका है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश होने के बावजूद इस बीमारी से अपनी जनता को बचाने असफल हो रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप को भगवान की याद आयी है.
इसीलिए भगवान से इस विपदा से निकालने की प्रार्थना करने के लिए हिन्दू पुजारी को व्हाइट हाउस में बुलवाया. उस पुजारी ने वेद के मंत्र और शांति पाठ करके अमेरिका को कोरोना से राहत देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. आखिरकार इस शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति ने हिन्दू धर्म का सम्मान किया और विपदा की घड़ी में शरणागत हुए.
मौका था अमेरिका के राष्ट्रीय सेवा दिवस का, जिसमें यह प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. इसमें देश के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भगवान से विनती की गयी.
न्यू जर्सी के स्वामीनाथन मन्दिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट ने मंत्रोचार के बाद इसका अर्थ भी राष्ट्रपति ट्रंप को समझाया.
ट्रंप ने भी इस प्रार्थना के लिए पुजारी का आभार जताया. राष्ट्रपति ने भगवान में अपनी आस्था जताते हुए अपने देश के सभी नागरिकों से विपदा में ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील की.