जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के पहल पर पिछले चार दिनों से घाटशिला की एक मृत महिला के शव को अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को परिजनों को सौंपा. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. बताया जाता है, कि बीते 5 मई को घाटशिला सदर अस्पताल में ईलाजरत महिला को बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था. जहां रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया था. वहीं कोरोना के खौफ को देखते हुए अस्पाल प्रशासन ने जांच रिपोर्ट आने तक महिला के शव को परिजनों को नहीं सौंपने का निर्देष जारी कर रखा था. इधर चार दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं आने से परिजन काफी परेशान थे.
वहीं शनिवार को परिजनों को शव ले जाने की अनुमति मिली, लेकिन मोर्ज के गार्ड के नहीं पहुंचने के कारण शव मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं अस्पतला पहुंचे सांसद से परिजनों ने मदद की गुहार लगाई जिसके बाद सांसद ने अस्पताल प्रशासन से बात कर परिजनों को शव देने का निर्देश दिया. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पोस्टमार्टम करा कर सड़क मार्ग से वापस शव को घाटशिला ले गए.