दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में झनकपुर पुलिया के समीप आज एक टेंपो पलट से पश्चिम बंगाल से घर लौट रहे 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान निकट के देवघर जिले के सोनाराम ठाडी थाना क्षेत्र के सिमरा महापुर गांव निवासी 60 धनेश्वर दास के नाम से तथा मृतक के पुत्र घायल उमेश दास के नाम से हुई है.
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त टेम्पु में एक ही परिवार के मृतक धनेश्वर दास, पत्नी उषा देवी, घायल पुत्र उमेश दास, दूसरा पुत्र बोलाई दास,3 पौत्री और एक पौत्र सवार थे.