NewDelhi: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 62,916 हजार पार कर गया है. 2,102 लोगों की मौत हुई है.
वहीं राहत की बात यह है कि 19,315 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. करीब 41,495 मरीज अभी कोरोना से लड़ रहें हैं.
सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र में है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा 20,228 लोग संक्रमित है. वहीं 779 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जबकि 3800 लोग कोरोना से जंग लड़ने में सफल रहें हैं.
देश में गुजरात संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, यहां कुल 7797 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए है जबकि 472 की संक्रमण से मौत हो गई है और 2091 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अभी 6542 संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिसमें से 68 की मौत हो गई है जबकि 2020 लोग ठीक भी हुए है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ ढील देने की शुरुआत के साथ ही कोरोना ने भी तेजी से अपने पैर पसारे हैं. कुल 41,495 मरीज अभी सक्रीय हैं