पटना: बिहार में कल देर रत में एक साथ कोरोना के 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से ज्यादातर मामले मुंगेर और नालंदा से हैं जबकि खगड़िया से एक मामला सामने आया है. इसके साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 696 हो गया है. 23 नए मरीजों में केवल एक महिला और 22 पुरुष हैं.
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 11 नालंदा से हैं जबकि 11 अन्य मुंगेर जिले से है. नालंदा के चंडी से 4 जिसमे एक महिला और एक बच्ची 10 वर्ष की है ,जबकि मुर्गियाचक से 5 मामले सामने आए हैं, वहीँ महकर से 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है एक अन्य मरीज बभी पॉजिटिव पाया गया है.
मुंगेर के नए इलाके टीकारामपुर से 8 नए मामले सामने आ चुके हैं वहीँ मुंगेर के जमालपुर से 1 जगदीश टोला से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 23 में से 1 केस खगड़िया के चौथम स्थित मलपा से है. यहां 21 साल के एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसके पिछले अपडेट में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार भागलपुर में 9 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें 8 पुरूष और 1 महिला शामिल हैं. वहीं समस्तीपुर के विथान में एक शख्स कोरोना को मरीज मिला है.
इसके पहले चौथे अपडेट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. पटना समेत चार जिलों में या 10 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
पटना बाढ़ इलाके से 4 नए मरीज मिले हैं. वहीं पंडारक से 2 नए के सामने आए हैं. भोजपुर के चरपोखरी से 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. औरंगाबाद के मदनपुर से 1 मरीज सामने आया है. नवादा के रजौली से 1 और सिरदला से 1 मामला सामने आया है.
वहीं तीसरे अपडेट में बिहार में कोरोना के 7 नए मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार 6 मरीज बिहार के पश्चिम चंपारण और मुजप्फरपुर जिले के हैं.
इससे पहले आज के दूसरे अपडेट में बिहार में कोरोना के नए 17 मरीज मिले थे. जो पटना के बेलछी, बाढ़ और आलमगंज में मरीज मिले हैं. गया के बाराचट्टी में 2, अरवल में 3, अररिया में 1 और किशनगंज में 8 मरीज मिले हैं.
आज का सबसे पहला अपडेट में स्वास्थ्य विभाग ने बताया था की बिहार में कोरोना के 18 नए मरीज मिले है. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज मधेपुरा, सहरसा, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा से सामने आए है. इनमें मधेपुरा और सहरसा से सात-सात मामले जबकि दरभंगा से दो और अररिया और बेगूसराय से एक एक मामला सामने आया है.