मुंगेर(Bihar): मुंगेर में मातृत्व दिवस के अवसर पर श्रद्धा उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के बी.एम अमरेश के द्वारा किया गया.
इसमें करीब 175 महिलाओं साडी एव फल देकर सम्मानित किया गया.
इस बिच कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिनग का पुरा ध्यान रखा गया.
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.