दुमका: झारखंड में दुमका जिले के नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव में अज्ञात कल रात पराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर एक दम्पति की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने आज जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव से आज एक दम्पति की लाश बरामद किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में सभी विन्दुओं पर गहन छानबीन की जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर काठीकुंड के थाना प्रभारी साकिब तनवीर के नेतृत्व में आज सुबह पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के घर से कुछ दूर उत्तर दिशा में एक नाला से वृद्ध छत्तीस मड़ैया और उसकी 55वर्षीय पत्नी चुनकी देवा एक शव झाड़ी से बरामद किया.
सूत्रों ने बताया कि मृतक की शिनाख्त काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव निवासी 60वर्षीय छत्तीस मढैया एवं उसकी 55वर्षीय पत्नी चुनकी देवी के रूप में हुई. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.
पुलिस ने दम्पति की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.