पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिन व दिन बढ़ते ही जा रहें हैं. आलम यह है की कई जिला में तो अब कोरोना के जाँच केंद्र , किट की कमी के कारण बंद करने पड़े हैं. यहाँ कोरोना का संक्रमण का मामला बढ़कर 749 पहुंच गया है.
सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए छठे अपडेट में 3 नए मरीजों की पुष्टि की गई. जिसमें 1 मामला नालंदा के गिरियक से जबकि दूसरा समस्तीपुर के पूसा और तीसरा शेखपुरा के बरबीघा से है, पाए गए तीनों मरीज पुरुष हैं.
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को पांचवी अपडेट के मुताबिक पांचवें अपडेट में 13 नये मामले सामने आए. शेखपुरा से 5, नवादा से 4, मुजफ्फरपुर से 3 और सीतामढ़ी से एक नया मामला सामने आया . बता दें कि बिहार में अब एक कुल 37 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
सोमवार को ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पटना से 11, खगड़िया से 5, बेगूसराय से 4, बांका से 2, दरभंगा से 3, मधुबनी से 2, सुपौल से 2, नवादा से 2, भागलपुर से 2, गोपालगंज से 2, सहरसा और पूर्णिया से 1-1 मामले सामने आये थे. पटना के BMP-14 में कुल 8 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए.