उत्तर प्रदेश: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में एक सनसनीखेज वारदात में अर्धविक्षिप्त पुत्र ने अपने पिता की सोते समय नल की हत्थी से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी.
मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज चहल ने बताया कि गांव नावला निवासी 70 वर्षीय मेहरबान पुत्र फखरुद्दीन की रात्रि में घर में सोते समय उसके 30 वर्षीय अर्धविक्षिप्त पुत्र रिहान ने नल की हत्थी से सिर पर वार करके निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. हत्यारोपी पुत्र की तलाश की जा रही है.