हजारीबाग: झारखंड में सुबह में पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में दो और गिरिडीह में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शाम में हजारीबाग जिले से छह कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई. साथ ही रांची के अरगोड़ा से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गयी है.रांची के अरगोड़ा का मरीज एक 20 वर्षीय युवक है.जो अरगोड़ा चौक का निवासी है.
हजारीबाग के सिविल सर्जन ने बताया कि महाराष्ट्र से लौटे छह प्रवासी कामगारों के सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया था और इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. ये सभी विष्णुगढ़ के बारा गांव में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये थे और इन्हें सभी से अलग रखा गया था. इसके बावजूद इनके कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की कोशिश की जा रही है.