जयपुर: कोरोना के भय के कारण लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल सरकार रख रही है जिसके तहत शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई रेडियो के माध्यम से शुरू कर दी है.
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के लाखों बच्चों को रेडियो के जरिये पढ़ाई की शुरुआत करवाई. आकाशवाणी ने शिक्षा विभाग को 55 मिनट का फ्री टाइम स्लॉट आवंटित किया है. अब रोज सुबह 11 बजे से 11.55 बजे तक बच्चे रेडियो से पढ़ सकेंगे.
उपनिदेशक दीपक मूंड ने बताया कि विषयवार विशेषज्ञ शिक्षक स्टूडेंट्स को रेडियो से पढ़ाई करवाने लगे हैं. मंत्री गोविंद डोटासरा ने शिक्षा महकमे के इस नवाचार को सरकार की शैक्षिक ई क्रांति करार दिया है.
इस प्रसारण को शिक्षा वाणी नाम दिया गया है. मंत्री गोविंद डोटासरा ने स्कूली बच्चों को अपने मैसेज में कहा, प्यारे बच्चों कान लगाओ, पढ़ते जाओ, बढ़ते जाओ. शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन से भी समय मांगा है.
शिक्षा विभाग अब रेडियो के साथ दूरदर्शन से भी पढ़ाई की तैयारी में जुटा है. विशेषज्ञ शिक्षकों ने कंटेंट तैयार कर लिया है, लेकिन अभी तक प्रसार भारती की ओर से दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई की अनुमति नहीं मिल सकी है विभाग का कहना है कि जैसे ही दूरदर्शन से स्वीकृति मिलती है तो बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जायेगी.