मुंगेर(Bihar): दूसरे राज्यों से आए हुए प्रवासीयो को जाँच के बाद जब क्वारंटाइन कैंपो मे भेजा जाता है तो 14 से 21 वहां गुजरना बहुत कठिन हो जाता है. वे सहज रूप से इसे स्वीकार नहीं कर पाते है. यही कारण वह क्वारंटाइन कैंप मे जाने से घबराते है जिसके लिए जिला प्रशासन ने ऐसे समय मे प्रवासीयो की क्वारंटाइन अवधि उबाऊ ना हो बल्कि मनोरंजक हो इसकी तैयारी मे जुट गई.
क्वारंटाइन कैंप मे प्रवासियो के मनोरंजन के लिए टीवी सेट लगाए जा रहे है. उसके मनोरंजन के लिए और भी कई वेवस्थाएँ की जा रही है.
क्वारंटाइन कैंप प्रभारी को कैंप मे रहने वाले प्रवासीयो के लिए पेंटिंग योगभ्यास आदि के कार्यक्रम कराने एव कैंप मे प्रवासी पुरी नींद ले सके उन्हें कैंपो मे मच्छर दानी लगवाने का निर्देश दिये गए.