पटना :ऐसा लगता है की बिहार में अब कोरोना काबू में नहीं रहा है. प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में कोविड-19 का संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि प्रतिदिन दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 13 मई बुधवार देर रात एक ताजा अपडेट जारी किया गया है. इस नए अपडेट के मुताबिक बिहार में 4 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 944 हो गया है.
इस अपडेट के मुताबिक पटना BMP के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक महिला सिपाही भी बताई जा रही है. इसके अलाव औरंगाबाद के पथरोट से 24 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. मुंगेर जिले में खरगपुर इलाके से भी 23 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
इससे पहले बुधवार दोपहर के अपडेट में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक पटना के दो इलाकों में कोरोना के मरीज मिले. खुशरूपुर और बाढ़ इलाके से तीन नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही लखीसराय के प्रतापपुर से 39 साल का एक युएव्क कोरोना पॉजिटिव मिला है. पूर्वी चंपारण के ढाका इलाके से भी 30 साला का एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस नए अपडेट के मुताबिक सुपौल जिले से तीन नए मरीज मिले हैं. सुपौल के मुरैना से 14 साल का एक किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा राघोपुर से 43 साल और छतरपुर से 19 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.