स्टेट चीफ शशि भूषण दूबे कंचनीय,
लखनऊ(UP): प्रयागराज जोन कोरोना महामारी के दृष्टिगत पूरे देश में लॉक डॉउन की इस स्थिति को देखते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव को फैलने से रोकने एवम् उससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज श्प्रेम प्रकाश के द्वारा बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित C-Plan ऐप में पुलिस विभाग द्वारा सभी जनपदों में थानावार बनाई गई सम्मानित लोगो की सूची के माध्यम से प्रयागराज जोन के सभी जनपदों के सम्मानित लोगों से सम्पर्क कर कोविड-19 निगरानी समिति के कार्यों के बारे में जानकारी ली गई.
साथ ही कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम के बाहर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर के रख रखाव एवम् स्वच्छता के बारे में जाना गया.
कोरोना महामारी से सम्बन्धित स्वास्थ्य व प्रशासन से सम्बन्धित किसी भी समस्या व निदान के सम्बन्ध में वार्ता के लिए तथा सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है.इस के साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य के परीक्षण व रुकने की व्यवस्था के बारे में जानकारी की गई स्वास्थ्य कर्मियों के संबंध में भी जानकारी की गई तथा उस इलाके के हॉटस्पॉट के बारे में जानकारी कर वहां के पुलिसकर्मी को भी निर्देश दिया गया.
कोविड-19 के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के द्वारा बुधवार को संपर्क किए गए व्यक्तियों की सूची निम्न है.
चित्रकूट परीक्षेत्र
जनपद-महोबा
1-परमानंद राजपूत(समाजिक कार्यकर्ता)
2-राजधर(लुहारी चरखारी)
जनपद- चित्रकूट
1-गोलू यादव(मारकुंडी)
2-धनपत( रेयपुरा)
जनपद-हमीरपुर
1-योगिता(कुरारा)
2-मातादीन वेदाचिकासी
3-आशाराम तिवरी
जनपद-बाँदा
1- अर्जुन मिश्रा(अतर्रा)
2-शिवकुमार चौरसिया( अतर्रा)
इस सूची के अतिरिक्त जोन कार्यालय प्रयागराज के अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत तिवारी एवम् कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के द्वारा भी जोन के सभी जनपदों के सम्मानित लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना गया.