उत्तर प्रदेश: पंजाब से पैदल बिहार जा रहे मजदूरों को कल रात मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे 6 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज ज़िले के रहने वाले हैं, वो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे. सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50-50 हज़ार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की.
श्रमिकों के शवों को बिहार भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सहारनपुर मंडलायुक्त को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.