रांची: 47 वर्षीय जयवंती के परिजन का चेहरा उस वक्त खिल उठा जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हॉस्पिटल का बकाया बिल चुका दिया और जयवंती को अपने घर जाने के लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध करा दिया. इतना ही नहीं मंत्री की ओर से उन्हें यह भी आश्वासन मिला कि वे समुचित दस्तावेज उन्हें दें ताकि, उनका इलाज बड़े अस्पताल में हो सके.
हुआ यूं कि जयवंती का इलाज केसी राय अस्पताल में पिछले 12 दिनों से चल रहा था. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने जयवंती के परिजन को बताया कि उनके पेट में कैंसर है. इलाज में अब तक 125000 रु खर्च हो चुके थे. अब उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे.
इधर, चिकित्सकों द्वारा उन्हें घर जाने के लिए दबाव बना रहे थे. परंतु महिला के पाश घर जाने तक के लिए पैसे नहीं थे. जिससे एओ पलामू अपने घर नहीं जा पा रही थी. तब उसने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री व मंत्री मिथिलेश ठाकुर को अपना दुखड़ा सुनाई. सूचना मिलते ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर उक्त महिला को 10 हज़ार रुपए नगद और घर जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया.