रामगढ़: प्रदेश में निजी स्कूलों के द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी स्कूली छात्रों के अभिभावकों से फीस देने के लगातार दबाव के विरोध में आजसू ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने भी सरकार से निजी स्कूलों के लिए फीस ना लेने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया था.
नगर परिषद क्षेत्र के कैथा स्थित संत अन्ना स्कूल के समक्ष आजसू के प्रखंड प्रवक्ता राजेंद्र महतो के नेतृत्व में सांकेतिक तालाबंदी की गई. इस अवसर पर आजसू के वरिष्ठ नेता सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो भी अपना समर्थन देने पहुंचे.
मनोज महतो ने कहा आजसू के साथ अनेक राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं ने सरकार से लॉक डाउन के दौरान निजी विद्यालयों के फीस लेने पर रोक की मांग की थी. निजी विद्यालय अभिभावकों पर फीस देने के लिए अनावश्यक दबाव बना रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान जिले के उद्योग धंधे बंद है और अधिकांश लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
यदि निजी विद्यालय अपनी मनमानी से बाज नहीं आएंगे तो आजसू के द्वारा पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर वार्ड पार्षद देवधारी महतो, रौशन कुमार, संजय करमाली कैलाश महतो, संजीव रंजन, करण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता व अभिभावक उपस्थित थे.