गैजेट डेस्क: जर्मनी की कंपनी पोर्शे ने इंडिया में अपनी प्रीमियम सेडान मैकन फेसलिफ्ट जुलाई 2019 में लॉन्च करेगी। कंपनी नए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.9 लाख रुपए तय की है। कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में लगभग सभी जानकारी शेयर कर दी है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।
पोर्शे मैकन फेसलिफ्ट का स्पेसिफिकेशन
- मैकन के एंट्री लेवल मॉडल में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसका मैक्सिमम पावर 252hp और मैक्सिमम पीक टॉर्क 370Nm तक होगा।
- कंपनी की मैकन एस मॉडल में जो पहले से इंडिया में बेची जा रही है, इसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 354hp और टॉर्क 480Nm है। ये कार 5.3 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है।
- मैकन एस मॉडल की तुलना में मैकन फेसलिफ्ट का इंजन ज्यादा फास्ट है। कंपनी के मुताबिक ये 0-100kph की स्पीड पकड़ने में 1.4 सेकंड कम लेता है। मैकन फेसलिफ्ट की टॉप स्पीड 254kph है।
- मैकन फेसलिफ्ट में LED लाइट बार दिया है, जिसमें टेल-लाइट भी शामिल हैं। इसके फ्रंट बंपर में न्यू एलईडी हेडलाइड्स मिलेंगी, जो पोर्शे के सिग्नेचर वाली डेटाइम रनिंग लाइट होंगी।
- कार में 10.9-इंच का फुल HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में नए कलर मैम्बा ग्रीन मेटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटेलिक, मियामी ब्लू और क्रेयॉन के ऑप्शन होंगे।