मुंगेर: देर शाम तमिलनाडु से 195 प्रवासियों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुंगेर पहुंची. सभी को स्क्रीनिंग एवं निबंधन के बाद संबंधित जिला भेज दिया गया.
बता दें कि देर शाम मुंगेर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन तमिलनाडु से 195 प्रवासियों को लेकर पहुंची.
प्रवासियों में बांका जिला के 135, भागलपुर के 44, जमुई के 10 और मुंगेर के 5 एवं अन्य जिले के 3 प्रवासी शामिल थे.