पंकज सिन्हा
लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखण्ड के केरी ग्राम में करीब 25 मजदूर जो हैदराबाद से पैदल चलकर बालूमाथ पहुंचे. उनको कोराइन्सेंटर में न रख कर जंगल में छोड़ दिया गया है. इस मामले में मुखिया द्वारा कोई सुविधा नहीं दिया गया और सबको बिना कोराइन किये छोड़ दिया. इनके घर से खाना आता है तब खाते है नहीं तो भूखे सोते है.
https://youtu.be/XeQEN7NlqNs
सभी पैदल किसी तरह से बालूमाथ तो पहुंच गए लेकिन अब जंगल में खानाबदोश की तरह रह रहे है और इनको देखने वाला न कोई जन प्रतिनिधि नही है और न ही विभाग का कोई पदाधिकारी. सभी मौन हैं. इनको जंगली जानवरों का भी डर है पर क्या करें इन सबों को गांव से बाहर जो कर दिया गया है.