मेड्रिड : रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्पेनिश महिला बैडमिंटन खिलाड़ी केरोलिना मारिन ने कहा कि उन्हें अभी नहीं पता कि वह अगस्त में स्विट्जरलैंड में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी या नहीं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मारिन ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के बाद उनका पूरा ध्यान 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक पर केंद्रित है।
Also Read This : चंद्रयान-2 होगा 22 जुलाई को प्रक्षेपित
मारिन ने बुधवार को कहा, “मैं अभी भी यह नहीं कह सकती कि विश्व कप में खेलूंगी या नहीं। जब तक हम टूर्नामेंट के करीब नहीं पहुंचते मैं कुछ नहीं कह सकती।”
मारिन ने कहा, “हमारा लक्ष्य टोक्यो ओलम्पिक है इसलिए हम विश्व कप में भाग लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। अगर हम वहां गए तो हम अपना 100 प्रतिशत देंगे और अगर हम नहीं गए तो हम सितंबर में टूर्नामेंट सर्किट की शुरुआत करेंगे।”
स्पेनिश खिलाड़ी को 26 जनवरी को इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल के दौरान चोट लगी थी।