भागलपुर: भागलपुर में घरेलू विवाद में बहू ने घर में सो रही सास और ननद को जिंदा जला दिया. इस खौफनाक वारदात में जहां ननद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सास की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना जिले के नाथनगर इलाके के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया पश्चिम टोला में घटी है. यहां गोपाल मंडल की पत्नी दुलारी देवी (35) व उसकी बेटी पूजा कुमारी (आठ) को सोयी अवस्था में केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी गयी.
इस घटना में बेटी की मौत हो गयी और मां गंभीर रूप से जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है. उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला दुलारी देवी ने आग लगाने का आरोप अपनी चचेरी बहू बुलबुल देवी व उसके दो भाई नवीन मंडल व विकास मंडल पर लगाया है. घटना शनिवार की अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है.
नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि पीड़िता का फर्द बयान बरारी पुलिस ने नोट किया है. इसी बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या व हत्या का प्रयास की एफआईआर दर्ज की जायेगी. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मायागंज अस्पताल पहुंचे आरोपित बुलबुल देवी की सास फुलन देवी व देवर वरुण मंडल ने बताया कि बासा स्थित अपनी जमीन पर गोपाल मंडल ने घर बनाना शुरू किया था जिसमें उसके घर के चापानल का पानी वे लोग उपयोग कर रहे थे. पानी लेने से बहू बुलबुल उसके परिवार को मना करती थी. दो दिन पहले बहू ने पानी लेने पर रोक लगा दी थी और छोटी सास दुलारी से खूब झगड़ा किया था. इस बात को लेकर बुलबुल के पति रतन मंडल ने उसे मारपीट भी की थी. इसके बाद वह काफी गुस्से में थी.
शुक्रवार रात आरोपी बुलबुल ने अमडंडा के जगरनाथपुर स्थित अपने मायके से अपने दो भाई नवीन मंडल व विकास मंडल को बुला लिया और देर रात अपने पति रतन मंडल को कमरे में बंद कर आरोपी बहू ने अपने दो भाइयों के साथ सोये अवस्था में दुलारी व उसकी बेटी पूजा के ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी और सभी घर छोड़कर भाग गए.
मां, बेटी के चिल्लाने पर घरवाले दोनों को बचाने दौड़े और बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. ननद पूजा का शरीर पूरी तरह जल चुका था. सास दुलारी 70 फीसदी जल गई. आनन-फानन में दोनों को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां पूजा की मौत हो गयी और वहीं दुलारी देवी की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताया है.