शशि भूषण दूबे कंचनीय
वाराणसी: चंदौली जिले के मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को छठवें दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग -2 पर अपने घर जा रहे श्रमिकों को भोजन का पैकेट व पानी वितरण किया गया. वितरण के दौरान शाहिद तौसिफ, राजेश पासवान मौके पर मौजूद थे.
https://youtu.be/y4ydKYdVX90
साथ ही रामजी गुप्ता निवर्तमान अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय भी नियमित मजदूरों को खाद्य सामग्री स्वतः वितरित कर रहें थे .