मुंगेर: आगामी 21 मई को मुंगेर प्रमंडल के दिव्यांगजनों के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार प्रमंडल के सभी छह जिलों के दिव्यांग लोगों की समस्या का निदान करेंगे.
उन्होंने बताया कि 21 मई गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे दोपहर तक कोविड -19 के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशा निर्देशों के तहत विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मुंगेर प्रमंडल के दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन होगा.