रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले में भी रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।वहीं देवघर जिले में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 219 हो गयी है।
लोहरदगा की उपायुक्त लोहरदगा आकांक्षा रंजन ने बताया कि कि लोहरदगा जिला में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है । उन्होंने बताया कि कोलकाता से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज को सरकारी क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया था और सैंपल जांच के लिए ली गयी थी। आज जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित मरीज होने की पुष्टि हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि उस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है तथा उसके संपर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है । उपायुक्त ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है ।सरकार के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें ।बहुत जरुरी कार्य न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें । घर से बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । हाथों को साबुन से प्रतिदिन बार बार धोते रहें , सैनेटाईजर का प्रयोग करें तथा अत्यावश्यक कार्य हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें स सामाजिक दूरी का पालन करें।
गौरतलब है कि इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 219 हो गयी है। हालांकि इस दौरान रांची जिले के 103 में से 83 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके है। अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना है।