महाराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैना के उत्तर में स्थित बाग में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव पाया गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस द्वारा शव उतार कर पहचान कराई गई तो उक्त व्यक्ति की पहचान राकेश यादव पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी उम्र 40 वर्ष ग्राम टीकरिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने ससुराल में रह रहकर चाय की दुकान पर काम करता था. लगभग 3 महीने से वह ससुराल नहीं आया था. पत्नी रीता यादव ने बताया की वह बृजमनगंज बाजार में चाय की दुकान पर मिस्त्री का काम कर रहा था. शराब पीकर मारता पीटता था जिससे घर में अक्सर झगड़ा होता था.
3 महीने पहले नाराज हो कर चला गया था. रविवार को उसकी लाश ससुराल पुरैना के बाग में पाई गई इसको लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं कुछ लोग हत्या तो कुछ आत्महत्या की बात कर रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम में भेजी जा रही है, रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.