रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवम वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा पांचवें चरण के राहत पैकेज की घोषणा का स्वागत और अभिनंदन किया है.
प्रकाश ने मंत्री द्वय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूरा भारत आज संकट की इस विकट परिस्थितियों में प्रधानमंत्री का आभारी है जिनकी दूर दृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि भारत न सिर्फ महामारी से लड़ रहा बल्कि आत्म निर्भर की ओर भी तेजी से आगे बढ़ चला है.
उन्होंने कहा कि पांचों चरणों मे घोषित पैकेज के केंद्र विंदु में अंत्योदय के संकल्प को धरातल पर तेजी से उतारने की प्रतिबद्धता है. गांव की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो, रोजगारों के अवसर खड़े हो, गांव शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं में आत्म निर्भर हो, कृषि समुन्नत, रोजगरारोन्मुख हो सबके प्रयास की झलक है.
आज के पैकेज में मनरेगा हेतु 40 हजार करोड़ के प्रावधान न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि वापस लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों की मुस्कान भी लौटाएगा. बेरोजगारी की चिंता से मजदूर मुक्त होंगे.
प्रकाश ने जिला, ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, नए संक्रम अस्पतालों, जांच केंद्रों की स्थापना के प्रावधान से महामारी के खिलाफ भविष्य में लड़ने की ताकत बढ़ेगी. प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना 21वीं सदी के भारत को उज्जवल भविष्य से जोड़ने वाला कदम है.
अध्यक्ष ने कहा कि पूरे पैकेज में सरकार ने भारत की संघीय व्यवस्था को और मजबूत किया है. कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने राज्यों को पूरा राजस्व डेफ सीट ग्रांट दिया.
राज्यों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये 4.28 लाख करोड़ की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता का प्रावधान पैकेज में किया गया है. इसके अतिरिक्त इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिये किये गए प्रावधान आदि भी आत्म निर्भर भारत अभियान को नई ताकत देंगे.