औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे को गंभीरता से लेते हुए अनंतराम टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह लगभग तीन बजे सदर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-दो पर मिहौली गांव के पास मिनी ट्रक और ट्राला में हुई भीषण टक्कर के बाद 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि कई मजदूर घायल हो गये थे. उनका मेडिकल यूनिवर्सिटी सैंफई में उपचार चल रहा है.
उन्होंने बताया कि ट्रकों से आ रहे मजदूरों को जिले की सीमा पर न रोके जाने को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित से करायी गयी.
जांच में पाया कि प्रवासी मजदूर 15/16 मई की रात्रि लगभग दो बजे ट्रकों पर सवार हो सीमावर्ती थाना अजीतमल स्थित अनंतराम टोल से होकर आए थे, उस समय वहां ड्यूटी पर उपनिरीक्षक रामजीत एवं पुत्तूलाल, शिवपाल, विजय सिंह, प्रवीण कुमार, शेखर, सिद्धार्थ व अंशु तैनात थे. जिनके द्वारा टोल पर कोई चेकिंग नहीं की गई और नहीं ट्रकों पर सवार होकर निकल रहे मजदूरों को रोका गया, जिससे माल वाहन प्रवासी मजदूरों को लेकर वहां से गुजरते रहे और आगे जाकर इतना बड़ा हादसा हो गया जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
इस जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने उक्त आठों पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान बरती गयी लापरवाही के लिए दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है.