बोकारो: पूर्णता तालाबंदी के दौरान झारखंड राज्य से बाहर दूसरे राज में फंसे मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया के क्रम में आज दिनांक 18 मई 2020 को गुजरात राज्य के सूरत से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर एवं छात्र विशेष रेलगाड़ी से वापस राज्य में आ रहे हैं.
उक्त स्पेशल ट्रेन सूरत से चलकर आज अपराहन 12:30 बजे देवघर जिला के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में बोकारो जिला के 41 प्रवासी मजदूर एवं छात्र छात्र हैं इन सभी को सकुशल जिला वापस लाने हेतु उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर एक बस को देवघर के लिए रवाना कर दिया गया है.
बोकारो जिले के प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए कनीय अभियंता मनरेगा चास बोकारो अभय कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इनकी देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी लोगों को बोकारो जिला लाने का कार्य किया जाएगा.