बोकारो: पूर्णता तालाबंदी के दौरान झारखंड राज्य से बाहर दूसरे राज में फंसे मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया के क्रम में राजस्थान राज्य के जयपुर से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर एवं छात्र विशेष रेलगाड़ी से वापस राज्य में आ रहे हैं.
उक्त स्पेशल ट्रेन जयपुर से चलकर आज अपराहन 01:30 बजे रांची जिला के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में बोकारो जिला के 67 प्रवासी मजदूर एवं छात्र हैं. इन सभी को सकुशल जिला वापस लाने हेतु उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर तीन बसों को हटिया, रांची के लिए रवाना कर दिया गया है.
बोकारो जिले के प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नावाडीह प्रखंड मुकुट बाड़ा को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इनकी देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी लोगों को बोकारो जिला लाने का कार्य किया जाएगा. बोकारो आने के बाद इन सभी प्रवासी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार में सभी का मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद डाटाबेस तैयार किया जाएगा.