रांची: केंद्र सरकार ने 18 से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है, इसके साथ ही लॉकडाउन-4 सोमवार से पूरे देश में प्रभावी हो गयी है, लेकिन झारखंड में यह कितना प्रभावी होगा, इस संबंध में आज देर शाम तक निर्णय ले लिये जाने की संभावना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में लॉकडाउन-4 को लेकर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें कई मंत्री, मुख्य सचिव और वरीय अधिकारी मौजूद है.
बैठक में शामिल होने के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड में मिलने वाली छूट को राज्य सरकार आज शाम तक निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए लॉकडाउन-4 को प्रभावी तरीके से लागू करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को गति देना भी जरुरी है, क्योंकि सभी चीजें थम सी गई है. जिसके बारे में अधिकारियों के बैठक के बाद शाम तक कुछ निर्णय अवश्य आ जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पैदल आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन को स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो मजदूर पैदल आ रहे हैं वह किस मोहल्ले से निकल रहे हैं , इसका भी ध्यान रखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं. वही हाईवे पर दीदी किचन को भी सक्रिय किया गया है. वैसे मजदूर जो पैदल चल रहे हैं उन्हें भोजन दिया जाए साथ ही उनकी जो भी सहायता उचित हो वह उस समय अवश्य किया जाए.