महराजगंज: सोमवार को जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रवासी कामगारों के सर्विलांस के दृष्टिगत जिले में 983 ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त ब्लॉक व जनपद स्तरीय समितियां भी गठित है. ये समितियां जनपद में आने वाले प्रवासी कामगारों, जो कि 21 दिनों के लिए हुए होम क्वारंटाइन लोगों पर सजगता से निगाह रख रही हैं तथा आवश्यक सूचनाओं से जिला प्रशासन को समय-समय पर अवगत भी कराती हैं. जिला प्रशासन द्वारा तदनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है.
जिलाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि अब तक 42000 लोगों को होम कोरिंटाइन किया जा चुका है.