मध्यप्रदेश: जवा तहसील अन्तर्गत यूनियन बैंक जवा मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये बैंक के अन्दर प्रवेश करने दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष फोकस दिया जा रहा है तकि कोरोना से लोगों का बचाव हो सके. बैंक में लगभग हर दो मीटर में गोला बनाया गया है तथा लोगों का तापमान चेक किया जा रहा है.
हेण्ड सेनेटाईजर कराने के बाद ही बैंक में प्रवेश दिया जा रहा है जब यूनियन बैंक जवा के शाखा प्रबंधक से बातचीत किया तो बताया कि बैंक परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए. सभी लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है तथा गोला से लाईन से आकर ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके शाखा प्रबंधक की यह पहल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ.