लखीसराय: एक तरफ बिहार सरकार कह रही है कि हम हर क्वारंटाइन सेंटर पर सब सुविधा दे रहे हैं. वहीं लखीसराय हलसी प्रखंड के सांद माफ गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 130 प्रवासी मजदूरों ने सुविधा ना मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है.
मजदूरों ने कहा कि हम लोग 2 महीने से दिल्ली में फंसे थे. वहां भी हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही थी. हमारे पैसे खत्म होने के बाद अपने-अपने घरों से पैसा मंगाकर गांव तक पहुंचे हैं. हम लोगों को यहां पहुंचने तक प्रत्येक व्यक्ति पांच हजार किराया देकर प्राइवेट गाड़ी से यहां पहुंचे है. हम 12 तारीख को अपने गांव पहुंच चुके थे. आज 17 तारीख हो गई है. हर रोज स्वास्थ्य कर्मी आकर हमें देखकर चले जाते हैं.
हम लोग अपनी मर्जी से स्कूल में रह रहे हैं. यहां हमें कोई सुविधा नहीं मिल रहा है. हम अपने घरों से खाना मंगा कर खाते हैं. यहां कोई व्यवस्था नहीं है ना ही बिजली है ना ही बिस्तर है. हम सरकार से निवेदन करते हैं कि हमें किराया और सुविधा प्रदान किया जाए.