महाराजगंज: आज जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मिलकर 1000 बसों को चलाने और पैदल अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक छोड़ने की अनुमति मांगी है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने कहा कि 17 मई 2020 को कांग्रेस पार्टी ने 500 बसें श्रमिकों की सेवा राजस्थान बॉर्डर पर खड़ा करा दिया गया.
मौजूदा सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी गई है. इस महामारी में मजदूर पैदल अपने घर को बिना खाए पिए चल रहे हैं और दुर्घटनाओं के शिकार भी बन जा रहे हैं. कुछ लोग ट्रकों में भर-भर के आ रहे हैं. वहीं दुर्घटनाओं से अब तक लगभग 60 मजदूरों की मौत हुई है.