बिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोचाही गांव के रहने बाले नरसिंह पासवान ने बताया कि जब वह घर पर नहीं थे तो 16 तारीख को शाम के करिब 4 बजे, पास के ही रहने वाले सूबोध पासवान उसका पुत्र आनंद एवं पत्नी तीनों ने मिलकर हमारी पुत्री को बुरी तरह से पिटा.
नरसिंह पासवान ने कहा कि मैं थाना केस करने गया तो वहां के थाना अध्यक्ष ने कहा कि पहले इलाज कराओ केस हम बाद में लिख लेंगे. फिर हम अपनी पुत्री को लेकर सदर अस्पताल मुंगेर पहूंचे, लेकिन उन्होंने डॉक्टरों के खराब रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि हमने चिट्ठा कटवाई, लेकिन जब डाक्टरों के पास जाते है तो एक डॉक्टर दुसरे के पास भेज देते है और दूसरा तीसरे के पास भेजता है, लेकिन इलाज नहीं हो रहा है.
हलांकि इस संबंध में हमने सी.एस पुरूषोत्तम कुमार से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका हमसे संपर्क नहीं हो पाया.